सिद्धार्थनगर : कठेला बाज़ार को आदर्श ग्राम बनाने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने खुद पहल करते हुए श्रम दान का संकल्प लिया | जिले का एक गाँव कठेला बाज़ार जहाँ युवाओं ने विगत 25 सितम्बर क्षेत्र की प्रमुख समस्या और उसका निवारण विषय पर ऑनलाइन मीटिंग किया | क्षेत्र के युवा सॉफ्टवेयर इंजिनियर राज कमल त्रिपाठी की अध्यक्षता में व्हाट्स एप पर हुई यह अपने तरह की एक अनोखी मीटिंग थी जिसमे 50 से अधिक बरिष्ट जन, व्यवसायी वर्ग एवं युवा वर्ग ने एक साथ ऑनलाइन आ कर क्षेत्र की प्रमुख समस्या और उसका निवारण के लिए रास्ता निकाला |
पहले सभी ने क्षेत्र की प्रमुख समस्या चिकित्सा, उच्च शिक्षा, विजली, सिचाई व्यवस्था, सफाई एकता, नारी सम्मान आदि के बारे में अपना अपना पक्ष रखा, फिर सबने मिलकर निश्चय किया कि जो समस्याए हम खुद निपटा सकते हैं पहले उनको समाप्त करेंगे, फिर जिन समस्यायों को निपटाने में सरकार से मदद चाहिए उसके लिए एक जुट होकर सरकार से माँग करेंगे | खुद से निपटाए जा सकने वाली समस्यायों के लिए युवाओं ने सप्ताह में 2 घंटे अर्थात वर्ष में 100 घंटे श्रम दान कर लोगो को शिक्षित करने, स्वच्छता रखने, नारी सम्मान करने एवं एकता बढ़ाने करने का निर्णय लिया | इस अनोखे व्हाट्स एप मीटिंग में क्षेत्र के बड़े व्यापारी हरीशचन्द वर्मा, राकेश वर्मा, महेन्द्र वर्मा, अशोक वर्मा, उदय प्रताप गुप्ता, विपिन गुप्ता, अध्यापक वीरेन्द्र सोनी, कृष्ण मोहन दूबे, सुखराम साहू, अधिवक्ता दिनेश लाल, युवा वर्ग में फिरोज खान, नीरज पाण्डेय, विवेक चौधरी, दीपक सोनी, जीतेन्द्र सोनी, रामदास, सुनील गुप्ता अदि लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इससे पहले राज कमल त्रिपाठी की अगुवाई में क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर समर्पण नाम से एक अभियान चला कर गरीब बच्चो को निःशुल्क शिक्षा मुहैया करवाने का संकल्प लिया था, जिसके अंतर्गत गरीब बच्चों की स्कूल फीस भरने का जिम्मा लिया गया था |
बताते चलें कि समर्पण अभियान की अध्यक्षता कर रहे राज कमल त्रिपाठी ने इससे पहले कठेला गाँव को ऑनलाइन कर जिले का पहला ऑनलाइन गाँव बनाया था | कठेला गाँव जिले का पहला ऑनलाइन गाँव है गाँव का kathelagaon.blogspot.in के नाम से अपना एक ब्लॉग है जहाँ पर क्षेत्र के लोगो को क्षेत्र से सम्बंधित सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होती है |
इस तरह के समाज सेवा के लिए युवा वर्ग का आगे आना एक सराहनीय कार्य है, इस प्रकार के कार्य से समाज को नयी दिशा मिलेगी |
Wednesday, September 28, 2016
Saturday, September 10, 2016
समर्पण - कठेला क्षेत्र के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा
मैं (राज कमल त्रिपाठी)अपने कठेला क्षेत्र के उन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के लिये किसी भी स्कूल की फ़ीस भरने का जिम्मा उठाने के लिये तैयार हू जो पैसे के आभाव मे स्कूल नहीं जा रहे और पढना चाहते हैं
ऐसे बच्चों के माता पिता मेरे नम्बर 9450867446 पर सम्पर्क कर सकते हैं
क्षेत्र के अन्य सहयोगी गण
श्री हरीशचन्द वर्मा
श्री फ़िरोज़ सफी मोहमद
श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह
श्री प्रेम चन्द्र वर्मा
.......
क्षेत्र का कोई अन्य सम्मानित नागरिक यदि इस पुनीत कार्य मे मेरा सहयोग करना चाहता है उनका स्वागत है
.......
ऐसे बच्चों के माता पिता मेरे नम्बर 9450867446 पर सम्पर्क कर सकते हैं
क्षेत्र के अन्य सहयोगी गण
श्री हरीशचन्द वर्मा
श्री फ़िरोज़ सफी मोहमद
श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह
श्री प्रेम चन्द्र वर्मा
.......
क्षेत्र का कोई अन्य सम्मानित नागरिक यदि इस पुनीत कार्य मे मेरा सहयोग करना चाहता है उनका स्वागत है
.......
Subscribe to:
Posts (Atom)