Thursday, November 1, 2018

UPTET में सिद्धार्थ नगर के 175 अभ्यार्थीयों के फॉर्म निरस्त


सिद्धार्थनगर : UPTET २०१८ में आवेदन  करने वाले 175 अभ्यार्थीयों के फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं जिसमे अधिकतर लोगों के फॉर्म निरस्त होने का कारण एक से अधिक आवेदन करना बताया गया है ! अन्य अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं! अधिक लोड होने के कारण सर्वर धीरे चल रहा है कृपया लिस्ट में अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर चेक कर लें उसके बाद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करे



प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
http://upbasiceduboard.gov.in/TET_AdmitCard/registered.aspx?a=g


निरस्त फॉर्म की सूची देखें
http://upbasiceduboard.gov.in/TET_AdmitCard/REJECTION_DUPLICATE.pdf

Monday, July 23, 2018

समर्पण सेना की जागरूकता से मिला हमारा हक

*समर्पण सेना* के जागरूक प्रहरी *नंदलाल गुप्ता* के सूचनानुसार कठेला गांव से समय माता के मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भट्ठे के पास एक बड़ा गड्ढा हो गया था।यह गड्ढा आने जाने वालों के लिए दुर्घटना का कारण बना हुआ था।
*समर्पण सेना ने इसकी सूचना शर्की प्रधान विन्देश्वरी यादव को दी*

कठेला शर्की ग्राम प्रधान जी द्वारा इस गड्ढे को भरवा दिया गया है। (पहले और बाद की दोनों तस्वीर अटैच है)

प्रधान जी को सड़क का गड्ढा भरवाने के लिए धन्यवाद !

आप सभी साथियों से अपील है अपने हक के लिए जागरूक रहें, क्षेत्र को आदर्श बनाने में सहयोग करें।

👊🏻 *जय समर्पण सेना*

राजकमल त्रिपाठी
7570901369

Wednesday, July 11, 2018

गाँव की बेटी के विवाह में समर्पण सेना ने किया सहयोग : पूरी सूची देखें

क्षेत्र में अद्वितीय परिवर्तन लाने के लिए संकलपबद्ध समर्पण सेना द्वारा बिभन्न विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए बनाए गए समर्पण राहत कोष में आपका सहयोग सराहनीय रहा है, आप सभी ने बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य किया है आपका इस तरह से क्षेत्र के विकास के लिए खड़ा होना समर्पण सेना को हौसला बुलंद करता है |
इस सहयोग के लिए आप सभी को धन्यवाद! आशा है आने वाले समय में समर्पण राहत कोष में आने वाला सहयोग और बढेगा|

 क्र. विवरण  
 फ़ोटो सहयोग 
1.  उदय प्रताप गुप्ता  
 एक टीन तेल 
2. सुनील कुमार गुप्ता 

 50 किलो ग्राम गेंहूँ 
3. कृष्ण मोहन दूबे    
 नकद रूपये 555/-                        
4.  प्रेम चन्द्र वर्मा 

 नकद रुपये 500/-
5. नीरज पाण्डेय
 नकद रूपये 500/-
6.  शेष नाथ चौबे 

 नकद रुपये 1001/-
7. यमुना मणि त्रिपाठी
 नकद रुपये 501/-
8. विजय प्रकाश पाठक  
 नकद रुपये 1000/-
9. पंकज कुमार
 नकद रुपये 511/-
10. हरीश चन्द्र वर्मा 

 नकद रुपये 1100/-
11. राजू यादव
 नकद रूपये 510/-
12. रवि कसौधन (सल्लू) 
 नकद रुपये 500/-
13. वीरेन्द्र वर्मा 
 नकद रुपये 500/-
14. धर्मराज गुप्ता
 नकद रुपये 500/-
15. अशोक वर्मा
 नकद रुपये 500/-
16. अनिल मोदनवाल 
 नकद रुपये 500/-
17. राम दास पंकज
 नकद रुपये 500/-
18. राजा यादव
 नकद रुपये 500/-
19. नन्दलाल गुप्ता 
 नकद रुपये 1100/-
20. फ़िरोज़ सफी मोहम्द 
 नकद रुपये 5000/-
21. पिंटू सोनी  
 नकद रुपये 500/-
22. मुन्ना वर्मा 
 25 किलो ग्राम बासमती चावल 
23. राधेश्याम गुप्ता उर्फ़ कुर्रे
(पुत्री विवाह हेतु सहयोग )  

 समर्पण राहत कोष से नकद रूपये 11111/- सहयोग दिया गया 


समर्पण सेना द्वारा बनाए गए समर्पण राहत कोष का पूर्ण विवरण यहाँ देखें 


Friday, May 18, 2018

आईटीआई ITI करने का सुनहरा अवसर

राजकीय विद्यालय कठेला से हाई स्कूल पास कर चुके अभ्यर्थियों को आईटीआई करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। राजकीय आईटीआई इटवा सिद्धार्थनगर आपको सीधे प्रवेश दे रहा है।

आईटीआई कोर्स क्या है ? 

10th पास करने के बाद हर छात्र अपने सफल करियर के लिए एक अच्छे से कोर्स की तलाश करता है जिससे वह आगे सफलता प्राप्त करते सके। आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जिसमे नौकरी की अपार सम्भवनायें हैं

 ITI का full form है - Industrial Training Institute (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)

इसमें बहुत सी Trades होती है जैसे - Electrician, Fitter, Stenographer, Copa, Welder, wire man आदि । इनकी अवधि 1 से 2 साल की होती है आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी ट्रेड मे Admission ले सकते हैं इसमे आपको आपकी Trade से संबंधित कोर्स पढाया जाएगा और उसकी Training दी जाएगी।

आईटीआई करने के बाद आपको किसी कंपनी, रेलवे, बिजलीघर, फैक्ट्री आदि में जाॅब मिल सकती है इसकी vacancies भी बहुत ज्यादा होती है भारतीय रेलवे मे ही इसकी हजारों vacancies निकलती हैं आपको सरकारी और प्राइवेट दोनो तरह की नौकरी मिल सकती है।

आईटीआई के फायदे

आज कल हर युवा सरकारी नौकरी की चाहत रखता है और चाहता है कि उसकी जल्द से जल्द उसकी एक सरकारी नौकरी लग जाए। आईटीआई ऐसे कोर्स मे से एक है जिसका प्रशिक्षण करके आप कम समय में ही अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। आईटीआई करने के बाद आप किसी भी रेल्वे या प्राइवेट कंपनी आदि में जाॅब कर सकते हैं।

आईटीआई कोर्स की खासियत 

ITI course की अवधि 1-2 साल की होती है यानी ये कम समय मे ही पूरा हो जाता है ।
ITI में कई तरह के ट्रेड होते है मतलब आपके पास कई विकल्प होगे तो आप अपनी पसंद अनुसार कोर्स चुन सकते हैं ।
इसका खर्च affordable होता है ये अधिक खर्चीला कोर्स नहीं है ।
आईटीआई पास युवाओं की भर्ती बड़ी संख्या मे निकलती है जिससे कोर्स पूरा होने पर आपको जल्दी ही रोजगार मिल जाता है ।

क्या आईटीआई के बाद नौकरी मिलेगी ? 

टेक्नोलॉजी का क्षेत्र बढ़ रहा है नई नई कंपनी और startup शुरु हो रहे है ऐसे में टेक्निकल युवाओं की आवश्यकता बढ़ रही है । हर साल भारतीय रेलवे में आईटीआई होल्डर्स की हजारों भर्ती निकलती हैं । इसके अलावा लगभग हर विभाग में Technician की जरूरत होती है । यानी अगर आप ITI कर लेते हैं तो आपको रोजगार मिलना तय है, कई बार कैंपस 3rd SEM के छात्रों को भी चयनित कर लेते हैं ।

Monday, January 15, 2018

खुशखबरी: समर्पण सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) के लिए की निःशुल्क तैयारी का उठाया जिम्मा

जैसा की सर्वविदित है कि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए समर्पण सेना समय समय पर यथाशक्ति प्रयास करता रहता है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस सत्र में होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) के लिए समर्पण सेना के कर्मठ सैनिक कृष्ण मोहन दूबे (पैरा- अध्यापक, राजकीय उ. मा. विद्यालय-कठेला बाजार) एवं पंकज कुमार (स.अ. पू.मा.वि.-सिसवा) ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ क्षेत्र के हाई स्कूल, इन्टरमीडिएट के छात्रों को पॉलिटेक्निक परीक्षा की निःशुल्क तैयारी का जिम्मा उठाया है| आप सभी छात्र जिसने पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरा हो इस कक्षा में निःशुल्क प्रवेश ले सकते है| कक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह से आरम्भ होंगी| नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना नाम रजिस्टर्ड करें |

 https://goo.gl/rTNUXy 

 राज कमल त्रिपाठी समर्पण सेना