Friday, May 18, 2018

आईटीआई ITI करने का सुनहरा अवसर

राजकीय विद्यालय कठेला से हाई स्कूल पास कर चुके अभ्यर्थियों को आईटीआई करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। राजकीय आईटीआई इटवा सिद्धार्थनगर आपको सीधे प्रवेश दे रहा है।

आईटीआई कोर्स क्या है ? 

10th पास करने के बाद हर छात्र अपने सफल करियर के लिए एक अच्छे से कोर्स की तलाश करता है जिससे वह आगे सफलता प्राप्त करते सके। आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जिसमे नौकरी की अपार सम्भवनायें हैं

 ITI का full form है - Industrial Training Institute (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)

इसमें बहुत सी Trades होती है जैसे - Electrician, Fitter, Stenographer, Copa, Welder, wire man आदि । इनकी अवधि 1 से 2 साल की होती है आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी ट्रेड मे Admission ले सकते हैं इसमे आपको आपकी Trade से संबंधित कोर्स पढाया जाएगा और उसकी Training दी जाएगी।

आईटीआई करने के बाद आपको किसी कंपनी, रेलवे, बिजलीघर, फैक्ट्री आदि में जाॅब मिल सकती है इसकी vacancies भी बहुत ज्यादा होती है भारतीय रेलवे मे ही इसकी हजारों vacancies निकलती हैं आपको सरकारी और प्राइवेट दोनो तरह की नौकरी मिल सकती है।

आईटीआई के फायदे

आज कल हर युवा सरकारी नौकरी की चाहत रखता है और चाहता है कि उसकी जल्द से जल्द उसकी एक सरकारी नौकरी लग जाए। आईटीआई ऐसे कोर्स मे से एक है जिसका प्रशिक्षण करके आप कम समय में ही अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। आईटीआई करने के बाद आप किसी भी रेल्वे या प्राइवेट कंपनी आदि में जाॅब कर सकते हैं।

आईटीआई कोर्स की खासियत 

ITI course की अवधि 1-2 साल की होती है यानी ये कम समय मे ही पूरा हो जाता है ।
ITI में कई तरह के ट्रेड होते है मतलब आपके पास कई विकल्प होगे तो आप अपनी पसंद अनुसार कोर्स चुन सकते हैं ।
इसका खर्च affordable होता है ये अधिक खर्चीला कोर्स नहीं है ।
आईटीआई पास युवाओं की भर्ती बड़ी संख्या मे निकलती है जिससे कोर्स पूरा होने पर आपको जल्दी ही रोजगार मिल जाता है ।

क्या आईटीआई के बाद नौकरी मिलेगी ? 

टेक्नोलॉजी का क्षेत्र बढ़ रहा है नई नई कंपनी और startup शुरु हो रहे है ऐसे में टेक्निकल युवाओं की आवश्यकता बढ़ रही है । हर साल भारतीय रेलवे में आईटीआई होल्डर्स की हजारों भर्ती निकलती हैं । इसके अलावा लगभग हर विभाग में Technician की जरूरत होती है । यानी अगर आप ITI कर लेते हैं तो आपको रोजगार मिलना तय है, कई बार कैंपस 3rd SEM के छात्रों को भी चयनित कर लेते हैं ।