Tuesday, November 22, 2016

एक बार फिर कठेला गाँव की बेटी शालू ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

मण्डल स्तर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2016
 स्थान-खलीलाबाद इटवा ब्लॉक
जनपद सिद्धार्थ नगर के पूर्व मा0विद्यालय कठेला ग्राण्ट की बेटी -शालू ने किया मण्डल में नाम रोशन --
टॉप 100 मीटर की रेस में विजेता
राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयन इस बेटी का नाम शालू विश्वकर्मा है जो प्रेम चन्द्र विश्वकर्मा उर्फ़ कक्कू की पुत्री एवं अयोध्या विश्वकर्मा की पौत्री है | आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है की क्षेत्र की इस बेटी को अपना बधाई सन्देश जरूर भेजें


देखें आज २२ नवम्बर २०१६ का दैनिक जागरण पेज ३

Wednesday, November 9, 2016

कठेला गाँव की बेटी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सिद्धार्थ नगर में अपने कठेला गाँव की एक बेटी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है | पूर्व मा0विद्यालय कठेला की इस छात्रा ने जहाँ जिला स्तर पर 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीँ मण्डल स्तर पर चयनित होकर कठेला का नाम ऊँचा किया | इस बेटी का नाम शालू विश्वकर्मा है जो प्रेम चन्द्र विश्वकर्मा उर्फ़ कक्कू की पुत्री एवं अयोध्या विश्वकर्मा की पौत्री है | आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है की क्षेत्र की इस बेटी को अपना बधाई सन्देश जरूर भेजें | आज ०९/११/२०१६ का अमर उजाला पेज ७ देखें ............


राज कमल त्रिपाठी गूगल सर्टिफाइड आई टी प्रोफेशनल



Tuesday, November 8, 2016

दीपावली पर जलाया एक दीप शहीदों के नाम निकाला कैंडिल मार्च


सिद्धार्थनगर: जिले के कठेला क्षेत्र में युवाओं ने दीपावली पर कैंडिल मार्च निकाल कर सैनिकों के सम्मान का सन्देश दिया ।इस बार की दीपावली दिनांक 30 अक्टूबर 2016 को कठेला क्षेत्र के कोठी चौराहे और दिनांक 31अक्टूबर 2016 को उन सैनिको के नाम एक दीप जलाया गया, इस बार की दीपावली लोगो ने न केवल अपने घरों पर दीपक जला कर मनाया बल्की उन बीर सैनिकों के नाम पर भी दीपक जलाया जिन के दम पर हम अपने घरों पर सुकून से दीपावली मना रहे हैं। जहाँ सायं 6 बजे कठेला क्षेत्र के कोठिया चौराहे पर क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए , वहाँ भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद युवाओं की एक टोली हाथ में कैंडिल लिए "एक दीप और जलाओ, सैनिक का सम्मान बढाओ।" नारा लगाते हुए कैंडिल मार्च निकाला । इस कैंडिल मार्च में क्षेत्र के बड़े व्यापारी बर्ग एवं शिक्षित युवा बर्ग ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मार्च में इंजीनियर राज कमल त्रिपाठी, व्यपारी वर्ग में नन्दलाल गुप्ता, राकेश सोनी, पिंटू सोनी, डॉ बृजेश गुप्ता, सुनील कुमार, रूदल निषाद, बिंदेश्वरी यादव, अध्यापक प्रेम चन्द्र वर्मा, कृष्ण मोहन दुबे, अन्य युवा राजा रघुवेन्द्र, दिलीप गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अमर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे । वहीँ सोमवार शाम 6 बजे कठेला चौराहे पर एकत्रित होकर सैनकों के नाम से एक दीप जलाया गया इस कैंडिल मार्च में क्षेत्र के बड़े व्यापारी बर्ग एवं शिक्षित युवा बर्ग ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
 इस मार्च में इंजीनियर राज कमल त्रिपाठी, सम्मानित जन यमुना मणि त्रिपाठी, दल सिंगार दूबे, अनरू प्रधान, इबरार प्रधान, राम बरन यादव, गोपीनाथ त्रिपाठी, अध्यापक कृष्ण मोहन दुबे, व्यपारी वर्ग में महेन्द्र सोनी, अशोक सोनी , जीतेन्द्र सोनी, नन्दलाल गुप्ता, पिंटू सोनी, रविन्द्र मोदनवाल, संजय गुप्ता, विवेक चौधरी, अन्य युवा पिंटू गुप्ता, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे