Monday, January 15, 2018

खुशखबरी: समर्पण सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) के लिए की निःशुल्क तैयारी का उठाया जिम्मा

जैसा की सर्वविदित है कि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए समर्पण सेना समय समय पर यथाशक्ति प्रयास करता रहता है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस सत्र में होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) के लिए समर्पण सेना के कर्मठ सैनिक कृष्ण मोहन दूबे (पैरा- अध्यापक, राजकीय उ. मा. विद्यालय-कठेला बाजार) एवं पंकज कुमार (स.अ. पू.मा.वि.-सिसवा) ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ क्षेत्र के हाई स्कूल, इन्टरमीडिएट के छात्रों को पॉलिटेक्निक परीक्षा की निःशुल्क तैयारी का जिम्मा उठाया है| आप सभी छात्र जिसने पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरा हो इस कक्षा में निःशुल्क प्रवेश ले सकते है| कक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह से आरम्भ होंगी| नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना नाम रजिस्टर्ड करें |

 https://goo.gl/rTNUXy 

 राज कमल त्रिपाठी समर्पण सेना