Monday, May 29, 2017

गावं की एक बेटी ने कठेला का नाम किया रोशन

जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी में इन्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग की छात्रा एवं  बृजनंदन वर्मा की पुत्री प्रियांशी वर्मा कठेला बाज़ार ने सी बी एस ई बोर्ड 86.60 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान प्राप्त कर कठेला का नाम रोशन किया है |
आपको इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना!



No comments:

Post a Comment