Monday, July 23, 2018

समर्पण सेना की जागरूकता से मिला हमारा हक

*समर्पण सेना* के जागरूक प्रहरी *नंदलाल गुप्ता* के सूचनानुसार कठेला गांव से समय माता के मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भट्ठे के पास एक बड़ा गड्ढा हो गया था।यह गड्ढा आने जाने वालों के लिए दुर्घटना का कारण बना हुआ था।
*समर्पण सेना ने इसकी सूचना शर्की प्रधान विन्देश्वरी यादव को दी*

कठेला शर्की ग्राम प्रधान जी द्वारा इस गड्ढे को भरवा दिया गया है। (पहले और बाद की दोनों तस्वीर अटैच है)

प्रधान जी को सड़क का गड्ढा भरवाने के लिए धन्यवाद !

आप सभी साथियों से अपील है अपने हक के लिए जागरूक रहें, क्षेत्र को आदर्श बनाने में सहयोग करें।

👊🏻 *जय समर्पण सेना*

राजकमल त्रिपाठी
7570901369

No comments:

Post a Comment