Tuesday, June 9, 2020

घर लौटी कोरोना वारियर बेटी तो ताली बजा कर हुआ स्वागत

जहाँ कोरोना संकट से पूरा देश जूझ रहा है वहीँ कोरोना वारियर अपनी सेवा देकर लोगों का दिल जीत रहे हैं। हर कोई इन योद्धाओं का सम्मान कर रहा है। ढेबरुआ थाना अंतर्गत कठेला बाजार की एक कोरोना वारियर बेटी बिना छुट्टी लिए पूरे चार माह ड्यूटी करके घर लौटी तो लोगों ने ताली बजा कर उसका सम्मान किया। माँ ने आरती उतारी तो पिता ने ताली बजा कर स्वागत किया। बताते चलें कि विनीता मणि त्रिपाठी पुत्री यमुना मणि त्रिपाठी पड़ोसी जिला बलरामपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय में एच डी ओ के पद पर कार्यरत हैं, कोरोना काल के दौरान बिना छुट्टी लिए मरीजों को सेवा प्रदान करती रही। बकौल विनीता “ड्यूटी का प्रेसर इतना ज्यादा होता था कि कभी कभी तो खाना भी एक टाइम खा पाती थी।” इस प्रकार कोरोना योद्धा के रूप में विनीता ने सबके हृदय में स्थान बनाया है। ऐसे योद्धाओं को दिल से सलाम।


07 जून 2020  हिंदुस्तान (गोरखपुर एडिशन)

No comments:

Post a Comment