Tuesday, November 22, 2016

एक बार फिर कठेला गाँव की बेटी शालू ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

मण्डल स्तर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2016
 स्थान-खलीलाबाद इटवा ब्लॉक
जनपद सिद्धार्थ नगर के पूर्व मा0विद्यालय कठेला ग्राण्ट की बेटी -शालू ने किया मण्डल में नाम रोशन --
टॉप 100 मीटर की रेस में विजेता
राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयन इस बेटी का नाम शालू विश्वकर्मा है जो प्रेम चन्द्र विश्वकर्मा उर्फ़ कक्कू की पुत्री एवं अयोध्या विश्वकर्मा की पौत्री है | आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है की क्षेत्र की इस बेटी को अपना बधाई सन्देश जरूर भेजें


देखें आज २२ नवम्बर २०१६ का दैनिक जागरण पेज ३

No comments:

Post a Comment